सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में लौह पुरुष की मनाई गईं जयंती, एकता दौड़ कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन
लखनऊ : थाना मोहनलालगंज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर "रन फॉर यूनिटी/(एकता दौड़) कार्यक्रम का भव्य आयोजन सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में थाना मोहनलालगंज के समस्त पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस विभाग के साथ-साथ क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में इसमें सहभागिता की। जिससे वातावरण में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश प्रसारित हुआ। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता को सशक्त करना है, जिसे सरदार पटेल ने अपने कार्यों व नेतृत्व से देश को दिया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों और पुलिसकर्मियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल जनभागीदारी का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को और भी सुदृढ़ करने में सहायक रहा।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.