मध्यांचल विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर सस्पेंड

लखनऊ - मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के मुख्य अभियंता (Chief Engineer) हरिश्चंद्र वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन आशीष गोयल ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, संविदा कर्मियों की नियुक्ति में गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के आरोपों के चलते यह बड़ा कदम उठाया गया है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि संविदा पर नियुक्त कर्मियों की प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया और कई मामलों में प्रशासनिक चूक सामने आई। सस्पेंशन आदेश जारी करते हुए यूपीपीसीएल चेयरमैन ने कहा कि शासन की सख्त मंशा है कि विद्युत विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखा जाए। आदेश के अनुसार,सस्पेंशन अवधि के दौरान हरिश्चंद्र वर्मा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से संबद्ध रहेंगे। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य अधिकारियों को भी जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.