लखनऊ में सुगम सुरक्षा अभियान का आगाज़, शहीदपथ मोड़ पर एसीपी व टीआई की टीम ने संभाली कमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के शहीदपथ मोड़ पर आज ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सुगम बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक एसीपी राधा रमण सिंह के नेतृत्व में सुगम सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके साथ टी आई कृष्णानगर रविन्द्र कुमार सिंह सहित पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया। अभियान के तहत ऑटो को क्यू आर कोड जिससे कि वाहन चालक की पहचान हो दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। बिना हेलमेट व कागज़ात के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई भी की गई।
एसीपी राधा रमण सिंह ने कहा कि, “सुरक्षित सफर सभी की जिम्मेदारी है, नियमों का पालन करके हम दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं।”
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को पर्चे बाँटकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अभियान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे।
रिपोर्टर : विशाल कुमार चौधरी

No Previous Comments found.