नेशनल एथलिट की ट्रक टक्कर में हुई मौत-
PRAKHAR SHUKLA
रविवार की सुबह लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र के मौदा मोड़ के पास सिलेंडर लदे ट्रक से टकराकर नेशनल एथलिट जुली यादव की मौत हो गयी | जुली (23) एलडीए सेक्टर आई में एलपीएस प्राइमरी विंग की स्पोर्ट्स टीचर थी,और हॉकी टीम की प्लेयर भी थी |
घर पर ही भूल गयी थी फ़ोन-
रविवार की सुबह स्कूल में बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का अयोजन था जुली उसे लीड कर रही थी , सुबह घर से निकलते वक़्त फ़ोन घर पे भूल गयी थी | जिसे लेने के लिए वो अपनी हौंडा शाइन बाइक से घर की तरफ निकलती हैं , जिसके बाद मौदा मोड़ के पास टक्कर हो जाती है |
चश्मदीदों के उड़ गए होश -
मौका-ए-वारदात पे मौजूद लोगों के भीषण टक्कर देख के रौंगटे खड़े हो गए \स्थानीय लोगों का कहना है की ट्रक से हुई टक्कर इतनी जोरदार थी की वह बाइक से गिर जाती हैं और ट्रक का एक पहिया उनके ऊपर चढ़ जाता है | मौके पर मौजूद लोग उसे ट्रामा सेंटर लेकर जाते हैं जहाँ डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया |
घर की एकलौती कमाने वाली बेटी थी जुली-
लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया | पारा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी की मदद से ट्रक के चालक को ढूंढा जा रहा है | जुली के पिता अजय यादव किसान हैं , और माता गुड्डी देवी गृहणी हैं, एक छोटा भाई अमन भी है जो की अभी पढाई कर रहा है |
एक होनहार बेटी खो दी : पिता
बेटी की मौत पर पिता ने कहा हमने एक होनहार बेटी खो दी , वो कभी किसी का बुरा नहीं की हमेशा लोगों की मदद करती थी | जुली के दोस्त पोस्टमॉर्टेम हाउस पे मौजूद थे और परिजनों को ढाँढस बांध रहे थे | उसके दोस्तों ने बताया जुली ,नेशनल,मंडल आल इंडिया खेल चुकी हैं | एलपीएस के प्रिंसिपल ने बताया - जुली इसी साल अप्रैल में ज्वाइन की थी वह काफी हुनरवान थी , और अभी और सीख रही थी |

No Previous Comments found.