मृत महिला को जिन्दा दिखाकर ठगे करोड़ों की जायदाद-

लखनऊ के ठाकुरगंज के मोहिनी पुरवा निवासी गणेश प्रसाद यादव की मृत माता जी को जिन्दा बताकर ठगों ने करोड़ों रूपए की जायदाद हड़प ली |  
साल 1996 में गणेश प्रसाद यादव की माता जी की मृत्यु हो जाती है , परन्तु हाल ही एक महिला को उनके स्थान पर जिन्दा दिखाकर , दो ठगों ने जमीन के कागज़ात पर दस्तख़त करवा लिए और करोड़ो की जमीन हथिया ली |  

गणेश प्रसाद यादव ने घटना की शिकायत कर वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई | पुलिस ने संजय और एजाज नाम के दो ठग को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है | घटना के अन्य आरोपियों की धर-पकड़ जारी है | एजाज हसन , माविया हसन ,संतोष कुमार यादव और आठ अन्य नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है|  

घटना के मुताबिक इन लोगो ने खरीददारों के सामने किसी अन्य महिला को गणेश की माता जी बताकर प्रॉपर्टी के पेपर्स पर साइन कराकर , करोड़ों की जमीन का सौदा कर लिया था | वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया की गणेश यादव की शिकायत के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी गयी है, जल्द ही अन्य आरोपी भी हिरासत में ले लिए जायेंगे |  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.