पुलिस टीम ने आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की बिना विलम्ब किये पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
लखनऊ : थाना मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत कूढ़ा गांव में घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को मोहनलालगंज पुलिस टीम ने सिर्फ 2 मिनट में पहुंचकर बचाया है। प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र मोहनलालगंज अंतर्गत कूढ़ा गांव निवासी विशाल पुत्र कालिका द्वारा सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर सूचना दी गई कि उसका भाई गुड्डू पुत्र कालिका उम्र लगभग 32 वर्ष घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही कूढ़ा गांव क्षेत्र में भ्रमणशील थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम आरक्षी किशन जायसवाल व आरक्षी सत्येंद्र ने मात्र 02 मिनट के भीतर समय 10 बजकर 17 मिनट में तत्काल मौके पर पहुँचकर बिना विलम्ब किये त्वरित बचाव की कार्यवाही की। पुलिस टीम द्वारा कमरे का बंद दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया गया जहाँ पर गुड्डू पुत्र कालिका द्वारा लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी से फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था, जिन्हें समय रहते पुलिस टीम द्वारा बचा लिया गया। पुलिस को परिजनों से जानकारी में ज्ञात हुआ कि गुड्डू पुत्र कालिका नशे की अवस्था में था तथा पत्नी से हुए विवाद के कारण आवेशवश यह कदम उठाने का प्रयास कर रहा था। गुड्डू पुत्र कालिका यूपीएल फैक्ट्री में चालक के पद पर कार्यरत हैं, जिन्हें थाना स्थानीय पर लाकर परामर्श काउंसलिंग दी गईं है। वर्तमान में वे पूर्णतः स्वस्थ एवं स्थिर हैं। पुलिस टीम एवं परिजनों की त्वरित, संवेदनशील एवं मानवीय कार्यवाही से एक अमूल्य जीवन को बचाया जा सका। जिसकी स्थानीय नागरिकों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.