अंबालिका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम
लखनऊ : मोहानलालगंज क्षेत्र में स्थित अंबालिका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी आगमन 2025 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ शनिवार की शाम को किया गया। जिसमें नये छात्रों का स्वागत संगीत, नृत्य और प्रतिभा के रंगों में हुआ। शनिवार की शाम नई उमंग और जोश से भरी रही। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गणेश वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने आकर्षक रैम्प वॉक, कपल डांस, टैलेंट राउंड, और मन को छू लेने वाली शायरी प्रस्तुत की। पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा और रचनात्मकता का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश पांडेय (आईएएस), मृणालिनी पांडेय, डॉ. मालविका मिश्रा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, आरएमएल), तथा अंबालिका कंस्ट्रक्शन व अंबालिका चिट फंड से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अंबालिका वेलफेयर फाउंडेशन की ट्रस्टी सुश्री नंदजा मिश्रा, प्रो. एस.क्यू. अब्बास (डायरेक्टर जनरल), प्रो. आशुतोष द्विवेदी (डायरेक्टर), प्रो. श्वेता मिश्रा (अतिरिक्त निदेशक), प्रो. अभिषेक मिश्रा (डीन) तथा सभी विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान दिये गए। उत्सुकता के बीच मिस्टर एवं मिस फ्रेशर के परिणाम घोषित किए गए मिस्टर फ्रेशर आर्यन शुक्ला (बीबीए), मिस फ्रेशर लुम्बनी बरनवाल (बी.टेक सीएस), मिस्टर स्पार्क नैतिक तिवारी (बीसीए), मिस स्पार्क शिवांगी यादव(बी.टेक सीएस)। इस कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरी शाम संगीत, उत्साह और युवा ऊर्जा से भरपूर रही, जिसने अंबालिका इंस्टिट्यूट की जीवंत और प्रेरणादायक संस्कृति को एक बार फिर उजागर किया।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.