लेखपाल संघ कार्यकारिणी का हुआ गठन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा लखनऊ की उपशाखा तहसील मोहनलालगंज की नवीन कार्यकारिणी का गठन हेतु पूर्व निर्धारित तिथि पर निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिलासंघ द्वारा नामित रंजीत वर्मा जिला उपमंत्री एवं सुधीर कुमार शर्मा तहसील अध्यक्ष सरोजनी नगर द्वारा सकुशल संपन्न कराया गया। जिसमें अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष तथा ऑडिटर पद पर मतपत्रों के माध्यम से निर्वाचन हुआ शेष पदाधिकारी निर्विरोध घोषित हुए। इस दौरान उप्र. लेखपाल संघ संस्था के 64वें स्थापना दिवस की समस्त जनपद के साथियों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं अध्यक्ष अमरीश कुमार को प्राप्त मत 49 विजयी, आशीष अवस्थी को प्राप्त मत 32, वरि. उपाध्यक्ष महताब निर्विरोध कनि. उपाध्यक्ष रंजू निर्विरोध मंत्री अहमद अब्बास जी को प्राप्त मत 17 रोशनी साहू को प्राप्त मत 13 विकास दीक्षित को प्राप्त मत 51विजयी उपमंत्री ओमकर नाथ यादव जी को प्राप्त मत 21 विवेक वर्मा को प्रात मत- 60 विजयी कोषाध्यक्ष राजमुकुंद को प्राप्त मत 36 सुनील कुमार को प्राप्त मत 45 विजयी ऑडिटर अमित श्रीवास्तव निर्विरोध इन सभी निर्वाचित एवं निर्विरोध कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं मिली। इस दौरान जिलामंत्री शांति व शौहार्द पूर्ण तरीके से 100% मतदान करके निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कराने में तहसील मोहनलालगंज के समस्त सम्मानित सदस्यों, सहयोगियों एवं सम्मानित निर्वाचन अधिकारियों तथा उपस्थित जिला पदाधिकारी गणों को हार्दिक साधुवाद एवं धन्यवाद दिया गया।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.