समय पर पहुँची 108 एम्बुलेंस, ईएमटी ने उपचार देकर पेट दर्द से जूझ रहे मरीज की बचाई जान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का कार्य कर रही है। यह निःशुल्क सेवा 24 घंटे सक्रिय रहकर जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराती है।
एम्बुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी मरीज की बीपी, पल्स सहित अन्य शारीरिक जांच कर विभागीय चिकित्सकों से परामर्श लेते हुए प्राथमिक उपचार प्रदान करते हैं और मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाते हैं। गुरुवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से पेट दर्द से पीड़ित मरीज का एक रेफर केस प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस वाहन संख्या यूपी 32 आरटी 0051 मौके पर पहुँची। एम्बुलेंस पर तैनात पायलट हरिओम कुमार एवं ईएमटी संत कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुँचकर मरीज की स्थिति का आकलन किया और तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
मरीज विनोद की गंभीर स्थिति देखकर ईएमटी संत कुमार शुक्ला ने सूझबूझ दिखाते हुए डॉ. अमित से संपर्क किया। डॉक्टर के निर्देशानुसार उपचार प्रदान करने के बाद मरीज को बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। समय पर मिली सहायता और तत्परता के लिए 108 एम्बुलेंस टीम तथा ईएमटी संत कुमार शुक्ला की सराहना की गई। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन ईएमएसआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्टर : उमेश विश्वकर्मा

No Previous Comments found.