कमालपुर बिचिलिका गांव में मेला कार्यक्रम का मेला कमेटी ने किया भव्य आयोजन

लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम को कमालपुर बिचिलिका गांव में आयोजित रामलीला, नौटंकी व मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेला कमेटी द्वारा करवाया गया। मेला कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर मेला और रामलीला व नौटंकी का जमकर लुप्त उठाया तो वही बच्चों ने जलेबीयाँ आदि मिठाईया खाई। इस दौरान कमालपुर बिचिलिका गांव में आयोजित रामलीला नौटंकी व मेला कार्यक्रम के मौके पर तेज तर्रार सभी के सुख दुख में साथ खडे रहने वाले लोगों के दिलों में और क्षेत्र में अपनी अलग पहचान से जाने जाने वाले प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के विजय यादव जोकि वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत प्रत्याशी है के द्वारा पहुंचकर कलाकारों को व मेला कमेटी को धनराशि दी गईं। इसके आलावा ग्राम प्रधान के घर पर बैठक आयोजित की गईं जिसमें मेला व आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर गंभीरता से आपसी वार्तालाप की गईं। इस दौरान भावी प्रधान प्रत्याशी छत्रपाल रावत, सतीश, रामफेर, सर्वेश, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील उपाध्यक्ष रिंकू लोधी, मनोज कुमार, हरिशंकर लोधी, छोटू यादव, व समाजसेवी मोनू यादव, पत्रकार जय शरण तिवारी समेत कई अन्य लोग बैठक में शामिल रहे।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.