फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
लखनऊ : देवा रोड, लखनऊ समर्पण इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, लखनऊ द्वारा आयोजित फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ शंख-ध्वनि और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन के संरक्षक एवं समर्पण समूह के चेयरमैन प्रो० (डॉ०) आर० एस० दुबे ने सभी सम्मानित अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विषय की प्रासंगिकता तथा सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ०अशोक बिश्नोई, डीन नर्सिंग, एबीवीएमयू रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉ० राकेश गोरेया तथा गेस्ट ऑफ द डे के रूप में डॉ० मुकेश यादव, प्रिंसिपल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष अतिथियों में डॉ० आलोक श्रीवास्तव अतिरिक्त डीजी डीजीएमइ, कुमुदिनी मिश्रा अध्यक्ष टीएनएआई उत्तर प्रदेश शाखा भी शामिल रहीं और उन्होंने अपने मार्गदर्शन से कार्यक्रम को समृद्ध किया। समर्पण समूह की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ० नम्रता, पुनित अवस्थी ने सम्मेलन की रूपरेखा, थीम प्रस्तुति और संचालन का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया। मुख्य अतिथि डॉ० अशोक बिश्नोई ने फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी के क्लिनिकल और विधिक पक्षों पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसके बढ़ती आवश्यकता को रेखांकित किया। डॉ० नम्रता अवस्थी ने सम्मेलन की थीम को विस्तारपूर्वक समझाते हुए इस क्षेत्र के उभरते शोध और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अंत में, डॉ० दीप्ति शुक्ला ने संस्थान की कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें समर्पण इंस्टिट्यूट की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गई। यह राष्ट्रीय सम्मेलन फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञान, अनुसंधान और व्यावहारिक समझ को सुदृढ़ करने वाला अत्यंत उपयोगी, प्रभावशाली और सफल मंच सिद्ध हुआ है।
रिपोर्टर - उमेश विश्वकर्मा

No Previous Comments found.