धर्मावत खेड़ा गांव में 19 वर्षीय युवती की हत्या कर आरोपी फरार, चंद घंटो में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
लखनऊ : रविवार को थाना मोहनलालगंज के क्षेत्रान्तर्गत धर्मावत खेड़ा गांव में 19 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गईं जिसके बाद गांव में ह्ड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भींड इकट्ठा होने लगी, पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को समय लगभग 12 बजे थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धर्मावतखेड़ा के प्रियांशी रावत पुत्री स्व. रमेश रावत उम्र लगभग 19 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है। हत्या की सूचना मिलते ही अपर पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं वैज्ञानिक परीक्षण की कार्यवाही की गई, प्रथमदृष्टया परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि मृतका की शादी की बात आलोक रावत पुत्र सतीश निवासी लोनापुर, थाना बीबीडी, लखनऊ से चल रही थी, किन्तु पूर्व में हुए विवाद एवं मारपीट के कारण परिजनों ने विवाह से मना कर दिया था। रविवार सुबह आरोपी के घर पर पहुँचने पर मृतका की छोटी बहन बाथरूम में होने के दौरान मृतका को अकेला पाकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की बात परिजन बता रहे हैं। मृतका की बहन महक ने आरोप लगाया गया है कि इस हत्या के पीछे आलोक पुत्र सतीश कुमार रावत निवासी लोनापुर (गोमती नगर के आसपास) का नाम आरोपी के रूप में है। आरोपी प्रियांशी की मित्रता का संबंध था और उनके बीच शादी होने वाली थी, जिसे लड़की पक्ष ने मना कर दिया था, जिससे उक्त आरोपी ने यह घटना अंजाम दी। फिरहाल मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित कर दी गईं हैं, जो संभावित स्थानों पर सतत दबिश दे रही हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गईं है।
अपडेट- थाना मोहनलालगंज क्षेत्रान्तर्गत धर्मावतखेड़ा में युवती की हत्या करने वाला अभियुक्त आलोक रावत पुत्र सतीश कुमार रावत निवासी आबादी लोनापुर थाना बीबीडी चिनहट लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : धीरज तिवारी

No Previous Comments found.