संविधान ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का बुधवार को हुआ भव्य समापन
मोहनलालगंज : संविधान संरक्षक संघ अध्यक्ष जितेन्द्र राज त्यागी द्वारा आयोजित संविधान ज्ञान प्रतियोगिता 2025 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम बुधवार को समारोहपूर्वक मस्तीपुर स्थित संविधान वाटिका में घोषित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और संविधान की उद्देशिका प्रदान की गई। प्रतियोगिता में टीम A और टीम B के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी और लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन और तृतीय पुरस्कार के रूप में रेंजर साइकिल वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जितेन्द्र राज त्यागी ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर पीताम्बर प्रसाद रावत, गुरु प्रसाद रावत, अमरेन्द्र यादव, सन्तोष कुमार दोहरे, अवध राम, आशीष कुमार, अशर्फी लाल धीमान, रामफेर धीमान, हरी शंकर रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय महत्व के विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और अनुशासित प्रतियोगिता भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.