बैंक ऑफ इंडिया,अग्रिणी जिला बैंक द्वारा खंड स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक
लखनऊ - अग्रिणी जिला बैंक,बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ द्वारा मोहनलालगंज खंड में खंड विकास अधिकारी श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी,सहायक खंड विकास अधिकारी श्री भूपेंद्र रस्तोगी जी व अग्रिणी जिला प्रबंधक श्री मनीष पाठक जी गरिमामई उपस्थिति में खंड स्तरीय बैंकर्स समिति आयोजित की गई| जिसके प्रथम चरण में शाखा प्रबंधकों से विभिन्न सरकारी योजनाओं में ऋण स्वीकृत पत्र,अग्रिणी जिला प्रबंक द्वारा ग्राहकों को सौंप कर उनको बैंक से जुड़े रहकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया |जिसमें प्रमुख रूप से बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को ऋण स्वीकृत पत्र दिए गए | बैठक के द्वितीय चरण में,अग्रिणी जिला प्रबंधक जी ने G RAM G,SSG CCL ,CM Yuva व अन्य सरकारी योजनाओं के लिए सभी शाखा प्रबंधकों की समीक्षा की गई व योजनाओं के प्रगति हेतु सभी निर्देशित भी किया गया | इस बैठक में खंड के बीएमएम,समूह सखी,व ग्राम विकास अधिकारी,समस्त बैंक के ग्राहक भी मौजूद रहे|
रिपोर्टर - धीरज तिवारी

No Previous Comments found.