एसआईआर फॉर्म के लिए घर-घर दौड़ लगा रहे बीएलओ

लखनऊ - एसआईआर के काम में लगे बीएलओ काफी तेज गति से कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस काम के लिए एक साल का समय चाहिए था, उसे महज कुछ माह में ही पूरा करने के निर्देश हैं। फॉर्म भरने व जमा करने के लिए अब कुछ दिन शेष हैं, लेकिन अब भी प्रत्येक क्षेत्र से कुछ मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किया है। दबाव इतना है कि पूरा समय दौड़ लगाने में ही बीत जा रहा है। फिर भी मतदाता इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं बीएलओ राम संजीवन मौर्य ने  मोहनलालगंज क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय कुंदन खेड़ा में मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने विद्यालय पहुंचकर बीएलओ का हौसला बढ़ाया व एस सी आर में सहयोग किया उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षक व तमाम ग्रामवासियों से निवेदन किया है फार्म को भरकर जल्द से जल्द जमा कर दे ताकि मतदाता सूची में उनका नाम आगे भी चलता रहे। बीएलओ का कहना है कि वह पूरे दिन गांव-गांव का दौड़ लगाते हैं फिर भी काम अभी पूरा नहीं हुआ है। कुंदन खेड़ा में पहले की 2025 की लिस्ट में 686 मतदाता थे लेकिन अभी की एस सी आर के अनुसार 473 है 52 लोग मृतक हो चुके है और शेष बचे 161 गांव में निवास नहीं करते है बाहर रहते है रात 11 बजे तक ऑनलाइन अपलोड करना होता है। ऊपर से आदेश है कि बस किसी भी तरह काम पूरा करना है।मतदाता जमा करें फॉर्म जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर जरूरी है। सभी मतदाताओं से अपील है कि फॉर्म जमा कराने में बीएलओ की मदद करें। बीएलओ को भी निर्देश है कि फॉर्म भरते समय किसी भी मतदाता को समस्या होती है तो उसका समाधान तुरंत करें। एडीओ, कोटेदार को भी बीएलओ के साथ फील्ड में उतरकर गणना प्रपत्रों को जमा कराने में मदद करने के निर्देश हैं। एस सी आर का कार्य लगभग कुंदन खेड़ा गांव में पूरा हो गया है।

रिपोर्टर - धीरज तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.