मोहनलालगंज पुलिस ने दो गैंगस्टरों की छह लाख रुपये की अपराध से अर्जित संपत्ति को किया कुर्क
मोहनलालगंज लखनऊ : मोहनलालगंज पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर गैंगस्टरों की अपराध से अर्जित की गई छह लाख से अधिक रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्ति में एक मारुति सुजुकी डिजायर कार तथा एक ई-रिक्शा शामिल है। यह कार्यवाही मोहनलालगंज एसीपी विकास पांडे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार थाने पर आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत आरोपी दीपक यादव उर्फ रजित यादव पुत्र बद्री यादव उर्फ योगेश यादव, निवासी रहीमाबाद, थाना बिजनौर, जनपद लखनऊ, दूसरे
विमल पुत्र राकेश, निवासी ग्राम कुरौनी, थाना बंथरा, जनपद लखनऊ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर लूट, चोरी एवं अन्य संगीन अपराधों के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जित किया जा रहा था। इसी अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति एक मारुति सुजुकी डिजायर कार, कीमत लगभग साढ़े पांच लाख और एक ई-रिक्शा, कीमत लगभग पचहत्तर हजार है। कुल छह लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क की गई है।
वही मोहनलालगंज पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि संगठित अपराधियों एवं गैंग लीडरों के विरुद्ध केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी अपराधियों पर इसी प्रकार प्रभावी अंकुश लगाया जाता रहेगा।
रिपोर्टर : धीरज


No Previous Comments found.