मार्च 2026 में तैयार होगा लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे, टोल व्यवस्था भी होगी लागू-
BY-PRAKHAR SHUKLA
मार्च 2026 में तैयार होगा लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे, टोल व्यवस्था भी होगी लागू-
लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि यह एक्सप्रेस वे मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रोजेक्ट में देरी का मुख्य कारण ट्रांसमिशन लाइन शिफ्टिंग में हुआ विलंब बताया गया है।
एनएचएआई के अनुसार, लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे को पहले जुलाई 2025 तक पूरा किया जाना था। इसके बाद तीन माह का ग्रेस पीरियड देते हुए 31 अक्टूबर 2025 की समयसीमा तय की गई, फिर 15 दिसंबर 2025 की तिथि घोषित हुई। लेकिन हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के स्थानांतरण में देरी के चलते अब नई समयसीमा मार्च 2026 तय की गई है।
प्राधिकरण का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर केवल स्कूटर इंडिया (अब अशोक लेलैंड) के पास गर्डर रखने का कार्य शेष है। कार्यदायी संस्था पीएनसी ने इसके लिए 18 से 27 दिसंबर के बीच शटडाउन लेकर 400 केवीए की हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने की अनुमति मांगी है। इस दौरान लखनऊ–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, मोनोपोल को कंक्रीट से जाम करने के बाद उसे मजबूत होने में करीब 70 दिन का समय लगेगा। इसी अवधि में एक्सप्रेस वे के शेष फिनिशिंग कार्य पूरे किए जाएंगे।
एक्सप्रेस वे शुरू होते ही टोल वसूली भी शुरू हो जाएगी। 63 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर कुल पांच टोल प्लाजा बनाए गए हैं। वार्षिक पास धारकों को मात्र 15 रुपये में यात्रा की सुविधा मिलेगी।

No Previous Comments found.