लखनऊ में विधायक ओ ० पी श्रीवास्तव ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
लखनऊ में विधायक ओ ० पी श्रीवास्तव ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन देश भर में अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यमो से पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 75वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत लखनऊ के भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय (महानगर), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (इंदिरा नगर) तथा वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल (हजरतगंज) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का का शुभारंभ लखनऊ पूर्वी विधायक ओ. पी.श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रंम के दौरान शिविरों में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की गई साथ ही भाऊराव देवरस अस्पताल में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसके माध्यम से लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इस महत्वपूर्ण दिन पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रेरणादायी उद्बोधन भी लाइव सुना।
इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए लखनऊ की पूर्वी विधानसभा से भाजपा विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि ये शिविर और अभियान प्रधानमंत्री जी के “स्वस्थ भारत – स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं और पार्टी की जनसेवा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ साथ अस्पतालों के अधीक्षक डॉ. रजनीश कुमार दीक्षित, डॉ. मयंक जलोटे सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकगण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही।

No Previous Comments found.