देश का भविष्य भाजपा के हाथ में सुरक्षित: रजनीश धीमान
लुधियाना : दुगरी स्थित भाजपा कार्यालय में एक समारोह का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में किया गया।समरोह में हल्का आत्म नगर के वार्ड न.40 न्यू जनता नगर के धीरज वर्मा,दविंदर कुमार,कुलदीप सिंह, सन्नी,मनीष वर्मा, अशमीत वर्मा,सरबजीत सिंह, डॉ.संदीप,गुरजीत वर्मा,सुरेखा वर्मा भाजपा परिवार के सदस्य बने।जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने उनको सिरोपा पहना कर सम्मानित करते हुए उनको भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस मौके सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश हित के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर ही वो भाजपा परिवार के सदस्य बने हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि मोदी की दूरदर्शिता नीतियों से प्रभावित होकर ही लोग आज भाजपा को ज्वाइन करने को उत्साहित हैं।उनको पता लग चुका है कि देश का भविष्य भाजपा के हाथ में सुरक्षित है।इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ निर्मल नय्यर,जिला सचिव सतनाम सिंह सेठी,अंकित बत्रा,मंडल अध्यक्ष गुरविंदर सिंह,राजीव शर्मा,हरप्रीत सुंघ,असीम कक्कड़,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : विकास निर्वाण
No Previous Comments found.