वार्ड 76 से भाजपा पार्षद मुकेश खत्री का असली चेहरा हुआ बेनकाब लुधियाना इसलाम गंज जी नगर समाज के काउंसलर मुकेश खत्री

लुधियाना : जीनगर समाज के ताराचंद जोया की लड़की की शादी के तीन दिन पहले ही लड़के वालों ने कुछ पैसों की डिमांड के पीछे लड़की की शादी तोड़ दी लड़की वालों ने इसका विरोध किया और बातचीत करने की भी कोशिश की उनके समझाने से भी नहीं माने तो लड़की वालों ने पुलिस कंप्लेंट की बात की तब भी उन्होंने अपनी मांग को और बढ़ा दिया और लड़की वालों को कहते हैं कि हमारी बहुत पहुंच है लुधियाना में तो हम किसी से नहीं डरते लड़की वालों ने लुधियाना के डिवीजन नंबर 2 में कंप्लेट दर्ज करवाई पुलिस प्रशासन ने उनका समझोता करवाने के लिए डिवीजन नंबर 2 थाना  में मीटिंग की मीटिंग के दौरान ताराचंद जोया जो की लड़की का पिता है वह अपने साले और अपने रिश्तेदारों को लेकर थाने  में पहुंचा वहां पर पहले से लड़के वाले बैठे थे लड़के वालों के साथ- समाज का बीजेपी पार्षद जो कि मुकेश जी खत्री बैठे थे मुकेश खत्री जी ने लड़की वालों पर कुछ दबाव बनाया की अपनी कार्रवाई वापस ले लो और जो भी आरोप लगाए हैं वह झूठे हैं मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं आपको बहुत भगाऊंगा और आपकी लड़की की शादी कहीं नहीं होने दूंगा लड़की के मामा ने बोला  तुम तो समाज के हो तो समाज की बात करो एक तरफ बात मत करो आप रिश्तेदारी छोड़कर एक समाज का साथ दो और बराबर का इंसाफ करो मुकेश जी ने बोला कि मैं एक काउंसलर हूं मेरी एक पावर है मैं पावर का इस्तेमाल करूंगा लड़की के मामा ने बोला कि आप तो हमारे चुने हुए नेता हो तो बराबर की बात करो इतनी ही बात सुनते ही मुकेश जी खत्री ने लड़की के मामा को थप्पड़ लगा दिया और और बोलते निकल गया जो हो सकता है कर लो लड़की के मामा को  अप शब्द भी बोले

 

 

रिपोर्टर : विकास निर्वाण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.