लुधियाना के हिन्दु समाज को विजीलैंस से डराने की कोशिश न करें विधायक अशोक पराशर पप्पी : गुरदेव शर्मा देबी
लुधियाना : सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के इंचार्ज व पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने हल्का सैंट्रल के आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लुधियाना के हिन्दु समाज को विजीलैंस और मानहानि की धमकियों से डराने की कोशिश न करें। क्योकि उनकी गीदड भभकियो से सच बदलने वाला नहीं है और सच यही है कि उन्होनें लुधियाना के दरेसी मैदान में हिन्दुओं के ऐतिहासिक और पवित्र दशहरा मेले के ठेकेदार से बड़ी रिशवत की मांग की जिससे दुखी होकर ठेकेदार ने आत्महत्या की कोशिश की। विधायक के भ्रष्टाचार के कारण यह ऐतिहासिक दशहरा मेला लुधियाना के इतिहास में दुभागवपूर्ण स्थिति में पहली बार बंद हुआ व भगवान राम के डोले को सडक पर ही खडे रहना पड़ा इससे अकेले हिन्दु समाज ही नही पूरे पंजाबी सनातन समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। इस अंहकारी विधायक ने इस र्दुभागयपूर्ण घटना के लिए हिन्दु समाज से माफी मांगने के स्थान पर पत्रकार सम्मेलन करके हिन्दु समाज को विजीलैंस व मानहानि की धमकियां दे डाली है पंरतु वह यह भूल गया है कि अभिमान और भगवान का आपस में कोई मेल नहीं है। जिस प्रकार दशहरे पर भगवान राम ने रावण के अंहकार का नाश किया था वैसे ही हिन्दु समाज अंहकारी विधायक पप्पी पराशर के अंहकार का नाश भी अगली विधानसभा चुनावों में कर देगा। देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा हिन्दु संस्कृति की रक्षा करती आई है, भाजपा कार्यकर्ता दशहरा मेला बंद कराने के विरोध में हिन्दु समाज के प्रदर्शन में शामिल हुए व उन्होनें सभी वर्गों के लोगो के साथ मिलकर प्रदर्शन किया किसी प्रकार की राजनीति नही थी। देबी ने कहा कि विधायक अशोक पराशर पप्पी राजनीति के वशीभूत होकर उन पर मनघंडत्त और झूठे आरोप लगा रहे है जिसके लिए वे उन्हें अदालत में खीचेगें और मानहानि का दावा करेगें। देबी ने कहा कि सैकडो वर्षों से सभी धर्मो के मेलों पर व्यापारी समाज की दुकाने सजती है पंरतु इस मेले पर रोजी रोटी कमाने के लिए लगाई गई दुकाने विधायक की आंखो में चुभ रही है जबकि पिछले 2 वर्ष में इसके चहेते को ठेका मिला तो इसकी आंखो में वह दुकाने नहीं चुभी, इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के विधायक को आम आदमी से कितना प्यार है। पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पार्षद व बडी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : विकास निर्वाण
No Previous Comments found.