लुधियाना सिविल अस्पताल में मनाया गया लोहड़ी प्रोग्राम
लोहड़ी - उत्सव एवं सामाजिक संकल्पलोहड़ी का पर्व नई फसल और नई उमंगों का प्रतीक है। लेकिन क्या हमारी खुशियाँ तब तक पूरी हो सकती हैं जब तक हम अपनी बेटियों को इस दुनिया में आने का हक नहीं देते?
हमारा संकल्प: कन्या भ्रूण हत्या मुक्त समाज
बेटी बचाओ: बेटियाँ बोझ नहीं, घर की शान और भविष्य की पहचान हैं। समान अधिकार: इस लोहड़ी पर केवल बेटों के लिए ही नहीं, बल्कि घर की लक्ष्मी 'बेटियों' के लिए भी लोहड़ी मनाएँ। कन्या भ्रूण हत्या एक पाप और कानूनन अपराध है। आइए मिलकर इस कलंक को समाज से मिटाएँ। "बेटी है तो कल है। आओ मिलकर अपनी बेटियों के अस्तित्व का उत्सव मनाएँ और उन्हें सुरक्षित भविष्य का उपहार दें।" गरिमामयी उपस्थिति (मुख्य अतिथि) इस पावन अवसर पर समाज के निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से हमारा उत्साह बढ़ाया
स. कुलवंत सिंह सिद्धू विधायक गुरदीप शर्मा देवी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर मेयर डॉ.जसमीत कौर दयानंद मेडिकल कॉलेज ऋषि सरोया सदस्य,अन्न जल सेवा ट्रस्ट
रिपोर्टर - विकास निर्वाण


No Previous Comments found.