जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के आदेश पर मचा बवाल, DIOS लखनऊ के मनमानी के खिलाफ हुआ माध्यमिक शिक्षक संघ

जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के आदेश पर मचा बवाल
DIOS लखनऊ के मनमानी के खिलाफ हुआ माध्यमिक शिक्षक संघ
शिक्षक ज्ञान देने के साथ साथ समाज को नयी दिशा भी देते हैं। अमूनन यह वर्ग शांति के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करता आया है। पर जब इनके साथ ही अन्याय होता है तो ये भी अलग रूप लेकर संघर्ष पर उतारू हो जाते हैं। संघर्ष की इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ का कहना है कि दिव्यांगजन बच्चों के विद्यालय मोहन रोड लखनऊ में नियमो के विरुद्ध सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापको का चयन कर नियमावली की खुलेआम उपेक्षा की है। जबकि इसमें उनको राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को सम्बद्ध करना चाहिए था।
इस विरोध के लिए आज दिनांक 08/07/2024 को माध्यमिक शिक्षक संघ संगठन की आकस्मिक बैठक नेशनल इण्टर कालेज लखनऊ में अपराहन दो बजे आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने की।आकस्मिक बैठक में दिनाक 06/07/2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने अपने पत्रांक मा0 4313-17/24-25 द्वारा आदेश निर्गत किया गया, जिसमें जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षण कार्य हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के आधीन संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में अधिनियमित व्यवस्था के विपरीत जाकर सम्बद्ध किया गया है, जिसका विरोध जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया। जिला मंत्री कपिल देव यादव ने अपने सम्बोधन में सम्बद्धीकरण किए गए सभी साथियों को आश्वस्त किया कि हर हाल में सम्बद्धीकरण से मुक्त कराया जाएगा यदि जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने अधिनियमित व्यवस्था के विपरीत जाकर निर्गत आदेश को निरस्त नहीं किया तो संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लखनऊ का घेराव करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी। जिलाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद ने बताया कि सम्बद्ध किए गए शिक्षकों में श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह जो श्री जय नारायण इण्टर कालेज लखनऊ में प्रवक्ता गणित के पद पर कार्यरत हैं स्वयं विकलांग है।
बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य सुनील कुमार अवनीश निगम्, अंजना वर्मा दिनेश सिंह, सत्येश कुमार रवि वर्मा ए०के० सरोज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में लोगों को सम्बोधित करते हुए आज माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने संगठन के सदस्यों का आव्हान करते हुए कहा कि अगर आदेश निरस्त नहीं होता तो हम संघर्ष के लिए मजबूर होंगे।
No Previous Comments found.