हत्या मामले के फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार।
मधुबनी : खुटौना थाना की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी मो. राजिक तथा उसकी पत्नी बुचनी खातून के घर ढोल-ताशे के साथ इश्तेहार चस्पा किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बीते माह 17 मई को थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड 11 निवासी मो. सुल्तान की 50 वर्षीया पत्नी तंजीला खातून की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर थाना में कांड संख्या 64/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो. सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि घटना में शामिल पिता मो. राजिक तथा मां बुचनी खातून फरार चल रही है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आगे कहा माननीय न्यायालय के आदेश पर विधिवत तरीके से इश्तेहार चिपकाया गया है। आरोपितों को जल्द ही थाना या कोर्ट में सरेंडर करने की हिदायत दी गई है अन्यथा न्यायालय के आदेश पर घर की कुर्की जप्ति की जाएगी।
रिपोर्टर : इज़हार
No Previous Comments found.