एक्सेस एग्रीकल्चर द्वारा खुटौना सीएससी खुटौना स्वास्थ्य पोषण वाटिका का भ्रमण

मधुबनी : एक्सेस एग्रीकल्चर बेल्जियम और पांडेचेरी के सदस्यों डॉक्टर पौल वम मेक, श्रीमती मारसेला वरलिका, श्रीमती सावित्री महापात्रा, श्री राम रमन द्वारा खुटौना सीएससी में निर्मित स्वास्थ्य पोषण वाटिका का भ्रमण किया गया। स्वास्थ्य पोषण वाटिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना एवं घोघडिहा प्रखंड स्वराज विकास मधुबनी और नाइजीरिया के संयुक्त प्रयास के द्वारा विकसित किया गया है वाटिका में औषधीय पौधों के साथ-साथ फलदार और पोषण देने वाले पेड़ पौधे उपलब्ध हैं एक्सिस एग्रीकल्चर से आए लोगों ने इस स्वास्थ्य पोषण वाटिका के पल की सराहना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विजय मोहन केसरी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार तथा अन्य कर्मियों ने पेड़ पौधों के औषधि गुना की जानकारी दी इस भ्रमण में जीपीएस वीएस के श्री जितेंद्र कुमार, श्री शैलेंद्र जी, अजय कुमार झा, ब्रह्मानंद पंडित, मोहम्मद अताउल्लाह, संजित कुमार झा, अलीशा अंसारी और अन्य शामिल हुए।

रिपोर्टर : इज़हार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.