*शिविर में 115 रोगियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
मधुबनी : से स्थानीय बाजार से पश्चिम गोट खुटौना रोड में स्थित आनंद सर्जिकल क्लीनिक में रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का संचालन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रंजना कुमारी एवं सर्जन डा.ए.के.आनंद ने संयुक्त रूप से किया। सुबह से शाम तक संचालित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 115 रोगियों की जांच की गई और पुर्जे लिखे गए। इनमें महिला रोगियों की संख्या 72 बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा.ए.के.आनंद ने बताया कि प्रत्येक महीने के तीसरे रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है। डा. आनंद ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य उनके पेशे के अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए निरोग जीवन प्रदान करना है। उन्हें खुशी है कि उनके इस छोटे से प्रयास से इलाके के सैकड़ो लोग लाभान्वित होते हुए मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
रिपोर्टर : इज़हार
No Previous Comments found.