प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी तय

मधुबन - प्रखंड स्थित श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय प्लस टू के    प्रभारी प्रधानाध्यापक राम अयोध्या शर्मा पर तालिमपुर निवासी लखेन्द्र प्रसाद ने उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग ,पटना को आवेदन देकर विद्यालय कार्यों में अनियमितता  ने समरसेबल बोर्डिंग की राशि की निकासी कर बोरिंग नहीं लगवाने , ससमय विद्यालय का संचालन नहीं करने ,विद्यालय में इनवर्टर व कंप्यूटर गायब करने का आरोप लगाया गया था। इसके संदर्भ में पत्रांक 899 दिनांक 28 8.2024 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चिरैया ने जांच प्रतिवेदन विभाग को सौपा।जिसमें आरोपो की सत्यता को प्रमाणित करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा असहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कही गई। प्रतिवेदन में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करने पर विचार करने की भी बात कही गई। विद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखने के लिए अमृता कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित किया गया। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक राम अयोध्या शर्मा के निलंबन के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है ।इस संदर्भ में डीडीसी को अनुशंसा के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है तथा अमृता कुमारी को तात्कालिक व्यवस्था संचालन का दायित्व भी सौंप दिया गया है ।इस संदर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक राम अयोध्या शर्मा का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की विभागीय चिट्ठी उपलब्ध नहीं कराई गई है ।अमृता कुमारी बिना किसी आधिकारिक पत्र दिए स्वयं को प्रधानाध्यापक होने का आदेश दिया तथा प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठकर आदेश पुस्तिका एवं महत्वपूर्ण कागजातों को अपने पास रख लिया। जब तक किसी प्रकार की विभागीय चिट्ठी या आदेश प्राप्त नहीं होता तब तक प्रभार सौंपने का कोई औचित्य नहीं है ।वही अमृता कुमारी से फोन पर संपर्क करने पर विभागीय चिट्ठी प्राप्त होने के बाद कही। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि दो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खींचातानी में मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।

रिपोर्टर - राकेश कुमार पांडेय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.