मधुबन उत्तरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रशंख्या 48 की सेविका मंजू गुप्ता

मधुबन :  उत्तरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रशंख्या 48 की सेविका मंजू गुप्ता ने शुक्रवार को फिर से योगदान किया ।एल एस विमल कुमारी ने इन्हें  योगदान करवाया ।  दो क्विंटल 25किलो चावल के गमन के  झूठे आरोप में 22/5/24 को चयन मुक्त कर दिया गया था ।  ।योगदान  के बाद श्रीमती गुप्ता ने बताया कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं ।उन पर लगाया गया आरोप बे बुनियाद था। एक षड्यंत्र के तहत उन्हें चयन मुक्त किया गया। हमें हमारे उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभाग द्वारा कई बार पुरस्कार प्राप्त हो चुका है  ।विभाग में हमारी बढ़ती लोकप्रियता को  कुछ लोग पचा नहीं पा रहे थे ।

 

रिपोर्टर : राकेश कुमार पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.