जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पिटाई, दोनों पैर और एक हाथ टूटा, पत्नी-बेटी से भी की गई अभद्रता

मधुबनी : खुटौना। ललमनियां थाना क्षेत्र के मालिन बेलहा गांव वार्ड संख्या 10 में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट और अभद्रता की गई। घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल सुरेंद्र यादव के दोनों पैर और बायां हाथ टूट गया है। अस्पताल के बेड पर लेटे सुरेंद्र यादव ने रोते हुए बताया कि गांव के ही दिलीप यादव, मोहन यादव, बीरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, घुघरी देवी और अर्जुन ठाकुर समेत कई लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे और खंती से बेरहमी से पीटा। सुरेंद्र यादव ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी पत्नी संजू देवी और बेटी के साथ भी मारपीट की तथा कपड़े फाड़कर उनकी इज्जत लूटने की कोशिश की।

रिपोर्टर : इज़हार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.