नालछा के कपड़े व्यापारी का मोबाइल किया हैक

नालछा : ऑनलाइन ठगी तो कई प्रकार से की जाती है लेकिन अब व्हाट्सएप के माध्यम से होगी करने का नया तरीका अपना रहे हैं मोबाइल हैकर ऐसा ही एक मामला नालछा नगर के कपड़ा व्यापारी पीयूष पिता अरविंद यादव के मोबाइल से किसी तरह फोन बुक से सारे नंबर हैक कर फ्रॉड लोन बकाया के मैसेज और रूपों की डिमांड के लिए मैसेज सारे कांटेक्ट नंबर पर भेजे गए थे जो की नंबर 9319435220 हैं। इस नंबर की पुलिस थाना नालछा में आवेदन दिया गया जिसके बाद से आरोपी ने सारे मैसेज रिमूव कर अपना व्हाट्सएप अकाउंट भी डिलीट कर दिया एक अन्य नंबर 9953578496 से कॉल करने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी फोन कॉल रिसीव कर रहा है उनका भी मोबाइल हैक होने का खतरा उन पर मंडरा रहा है साथ ही भ्रामक जानकारी फैलाकर कपड़े व्यापारी पीयूष यादव पैसों की ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है वही इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति को मैसेज या फोन कॉल आए तो सावधान रहे किसी भी प्रकार की जानकारी उनको ना दे !

रिपोर्टर : अशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.