महाकुंभ के बाद माघ मेले में भी पहुंचे नागा साधु
मकर संक्रांति और माघ मेला 2026 के मौके पर प्रयागराज के संगम तट पर आस्था की लहर देखने को मिली।
देश के दूर-दराज इलाकों से नागा साधु पवित्र संगम स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। साधु-संतों का समूह तटों पर स्नान कर पूजा-अर्चना में मशगूल दिखाई दे रहा है। वहीं, कुछ तपस्वी ऐसे भी हैं, जो अपनी कठोर साधना के जरिए भगवान शिव की प्राप्ति के लिए मेले में शामिल हुए हैं।
माघ मेले में नागा साधुओं के अलग-अलग रूप देखे जा सकते हैं। कोई अपने शरीर पर भस्म लगाकर और हाथ में धर्म ध्वजा लिए हुए है, तो कोई ‘सेंट वाले बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।

ये साधु श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। तन पर भस्म सजाए और ईश्वर भक्ति में मग्न ये साधु माघ मेले का जीवंत हिस्सा बनकर साधना और आस्था की मिसाल पेश कर रहे हैं। इन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी बड़ी संख्या में उमड़ रही है।

No Previous Comments found.