'जादुई मशरूम' खाने से शख्स ने काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट

आदिवासी क्षेत्रों में वर्षा ऋतु में उगने वाले मशरूम को स्थानीय व्यंजन के रूप में खाया जाता हैं.मैदानी क्षेत्रों में इसकी व्यावसायिक खेती की जाती हैं. लेकिन एक प्रकार का मशरूम इतना खतरनाक हैं की जिसके सेवन से आप सोचने समझने की छमता भी खो सकते हैं . ऐसा ही अजीबोगरीब मामला ऑस्ट्रिया से सामने आया हैं जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे. आपको बता दे की एक शख्स ने मशरूम खा कर ऐसा काम किया हैं जिसे सुन कर आप चौक जाएंगे . ऑस्ट्रिया में  एक शख्स ने 'जादुई मशरूम' खाने के बाद अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्स छुट्टियों में अपने घर पर अकेला था और उसने अपने घर के पास उगी मशरूम खा ली.शुरुआत में हालात ठीक रहे, लेकिन धीरे-धीरे इसका खतरनाक असर दिखने लगा . वही उस व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो गई और उसे ऐसा महसूस होने लगा कि वह दुनिया में अकेला हैं और कहीं दूसरी दुनिया की यात्रा पर निकल जाना चाहिए.इसी दौरान उसे कुल्हाड़ी मिल गई और उसने अपने ही प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया.दर्द से कहरते हुए वह बेहोश हो गया.कुछ राहगीरों ने उसकी मदद की और उसे डॉक्टर के पास पहुंचाया. गनीमत यह रही कि डॉक्टरों ने किसी तरह अंग को सर्जरी के जरिए जोड़कर व्यक्ति की जान को बचा लिया . 

क्या हैं जादूई मशरूम?
जादुई मशरूम, जिन्हें साइकेडेलिक मशरूम भी कहा जाता हैं, वे मशरूम होते हैं जिनमें प्सिलोसाइबिन नामक यौगिक होता हैं. यह यौगिक मानव मस्तिष्क पर असर डालता हैं और व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित करता हैं.

क्यों इतना खतरनाक है ‘जादुई’ मशरूम?
‘जादुई’ मशरूम एक ऐसे मशरूम होते हैं जिनमें प्सिलोसाइबिन नामक यौगिक होता हैं, जो मानव मस्तिष्क पर असर डालकर व्यक्ति की सोचने-समझने की ताकत खत्म कर देता हैं. इन मशरूमों का कई संस्कृतियों में धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होता रहा हैं.हाल के अध्ययनों से यह भी पता चला हैं कि इन्हें डिप्रेशन, तनाव और PTSD जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार में  ‘जादुई’ मशरूम का उपयोग किया जा जाता हैं .

जादुई मशरूम के प्रभाव:
1.  जादुई मशरूम के सेवन से वास्तविकता की धारणा में परिवर्तन आने लगता हैं . 
2.  जादुई मशरूम के सेवन से समय और स्थान की धारणा में परिवर्तन आने लगता हैं . 
3. जादुई मशरूम के सेवन से दृश्य और श्रवण भ्रम पैदा होना लगता हैं.
4.  जादुई मशरूम के सेवन से भावनाओं में परिवर्तन आने लगता हैं .
5. जादुई मशरूम के सेवन से आत्म-जागरूकता में परिवर्तन आने लगता हैं .

जादुई मशरूम का उपयोग: 
1. जादुई मशरूम का इस्तेमाल धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है.
2. जादुई मशरूम का इस्तेमाल अनुसंधान और वैज्ञानिक अध्ययन के लिए किया जाता हैं.
3. जादुई मशरूम का इस्तेमाल मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार में (जैसे कि डिप्रेशन, तनाव, PTSD) के लिए किया जाता हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.