दुनिया के सबसे महंगे रुद्राक्ष की कीमत को जानकर हो जायेंगे हैरान

हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं. ऐसे में आज हम आपको रुद्राक्ष के बारे में विस्तार से बताएँगे, तो चलिए जानते....

मान्यता है की रुद्राक्ष शब्द की उत्पत्ति रूद्र और अक्ष शब्द से हुई है जिसका अर्थ है रूद्र अर्थात भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न .आदिकाल से रुद्राक्ष का प्रयोग ग्रहों की शांति के लिए किया जाता है . रुद्रख 21 मुखी तक के होते है और दिखने में उतने ही सुंदर होते है हलाकि 1 मुखी रुद्रख बहुत ही दुर्लभ होता है . रुद्राक्ष का पेड़ पहाड़ी इलाके में पाया जाता है और इन्ही के पेड़ो का बीज रुद्राक्ष कहलाता है.

हिन्दू धर्म में एक मुखी रुद्राक्ष को बेहद प्रभावशाली बताया गया है.एक मुखी रुद्राक्ष छात्र वर्ग के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है.रुद्राक्ष को धारण करने से आत्मविश्वास जगता है और साथ ही मनोबल भी बढ़ता है साथ ही एक मुखी रुद्राक्ष ढूंढना मुश्किल होता है, जिससे इसकी कीमत और बढ़ जाती है.जाने कैसे करते है एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान.

एक मुखी रुद्राक्ष पहचान

एक मुखी रुद्राक्ष बहुत दुर्लभ और पवित्र माना जाता है. इसे भगवान् शिव का रूप माना जाता है और इसका बहुत धार्मिक महत्व होता है .समान्य रुद्राक्ष में 12 धारियां होती हैं लेकिन जिस रुद्राक्ष में केवल एक धारी होती है उसे एक मुखी रुद्राक्ष कहते हैं. इसका आकर गोल होता है और ये दिखने में आधे चंद्रमा जैसा दिखता है. 

कहां पाया जाता है एक मुखी रुद्राक्ष?

एक मुखी रुद्राक्ष मुख्य रूप से नेपाल में मिलता है.ये रुद्राक्ष नेपाल के हिमालयी क्षेत्र पर पाया जाता है इसके अलावा ये इंडोनेशिया में भी ये पाए जाते हैं.एक मुखी रुद्राक्ष की कीमत उसकी दुर्लभता पर निर्भर करती है.इसकी कीमत कुछ हजार से लेकर करोड़ रुपये तक जाती है.इसका मूल्य लगभग 2 से 3 करोड़ है जो की देखा जाए तो एक माध्यम वर्ग के व्यक्ति के हिसाब से बहुत अधिक है लेकिन इसको लोग खरीदते ही नहीं बल्कि पहनते भी है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.