भारतमाला सड़क पर चलते ट्रेलर में लगी आग

महाजन : भारतमाला सड़क पर चलते ट्रेलर में लगी आग,जैतपुर टोल प्लाजा से एक किमी दूर साबनियां की तरफ हुआ हादसा। देर रात को ट्रेलर में लगी आग ट्रेलर में भरा हुआ था कोयला अचानक चलते ट्रेलर के टायर में लगी आग। चालक व खलासी ने जैसे तैसे कूद कर बचाई अपनी जान,देखते ही देखते खाक हुआ ट्रेलर महाजन पुलिस व टोल प्लाजा के अधिकारी पहुंचे मौके पर। गत 15 दिनों में दूसरी बार हुई आगजनी की घटना 19 मई को भी भारतमाला पर जल गया था एक ट्रेलर।

रिपोर्टर : राहुल खेमका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.