महाकुंभ से लौटते समय घर ले आएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि

BY CHANCHAL RASTOGI 

महाकुंभ मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक घटना है, जो भारत में विशेष रूप से हरिद्वार, प्रयागराज (इलाहाबाद) और उज्जैन में आयोजित होती है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु और साधु-संत भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने आते हैं. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम पर भारत एवं देश-विदेश से सनातन संतों का जमावड़ा लगेगा.  इसके अलावा, नागा साधु एवं साधवियां भी महाकुंभ में हिस्सा लेंगे. महाकुंभ के दौरान शाही स्नान का भी बहुत महत्व माना जाता है.
मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में शाही स्नान करने से व्यक्ति में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में तो यह भी बताया गया है कि महाकुंभ से लौटते समय कौन सी चीजें घर लानी चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ. ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि महाकुंभ से घर आते समय कौन सी वस्तुएं अपने साथ लेकर आएं.

महाकुंभ से घर ले आएं पवित्र जल
महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करने के बाद वहां से त्रिवेणी जल अवश्य घर लाना चाहिए। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। ऐसे में त्रिवेणी का जल घर लाने से घर में शुभता का आगमन होता और सकारात्मकता भी बढ़ती है, नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

Attend Maha Kumbh 2025 Prayagraj Holy Confluence @55% Off

महाकुंभ से घर ले आएं दिव्य मिट्टी
महाकुंभ इस बार प्रयागराज में लग रहा है। ऐसा माना जाता है कि प्रयागराज में अमृत की कुछ बूंदें गिरी थीं। एस एमी प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाट की मिट्टी अवश्य घर लाएं। वह मिट्टी किसी दिव्य औषधि से कम नहीं होगी। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से मिट्टी लाने से ग्रह दोष मिटता है।

Hindu Pilgrims Eating Holy Prasad - Kumbh Mela 2013 (India)

महाकुंभ से घर ले आएं शुद्ध भोग
महाकुंभ जितने लंबे क्षेत्र में लगता है, उस स्थान पर पड़ने वाले हर मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता है। ऐसे में उस भोग को अवश्य घर लेकर आएं। इसके अलावा, महाकुंभ में भी जो खान-पान की व्यवस्था होती है वह किसी दिव्य भोग से कम नहीं ऐसे में उसे भी घर ला सकते हैं।

Maha Kumbh Mela 2025: Where and When will it begin? Know more about Kumbh  Mela | - Times of India

महाकुंभ से घर ले आएं पवित्र पुष्प
मंदिर से लेकर पवित्र नदी तक के माध्यम से आपको जहां भी पूजा के फूल दिखें उसे अवश्य घर लाएं। यहां तक कि साधु संतों के द्वारा भी आपको आशीर्वाद में अगर फूल मिले तो उसे घर में अवश्य लाकर रखें। इससे घर के संकट दूर हो जाएंगे और घर में पारिवारिक शांति स्थापित होगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.