आलमाइटी में सकुशल सम्पन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

महाराजगंज : बृजमनगंज ब्लॉक स्थित आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 सकुशल सम्पन्न हुई।परीक्षा केंद्र पर 367 परीक्षार्थियों में 184 उपस्थित हुए और 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य व केंद्र अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि समस्त परीक्षार्थियों को सघन जाँच के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया।स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार फरेन्दा परीक्षा शुरू होने से पहले से लेकर अंत तक परीक्षा केंद्र पर ही रहे और अपनी मौजूदगी में परीक्षा सम्पन्न करायी।इस दौरान नवोदय विद्यालय के दो पर्यवेक्षक एवं केंद्र अधीक्षक समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : इरफान अहमद
No Previous Comments found.