जेपी मिष्ठान एण्ड बेकर्स पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

महराजगंज-विकास खंण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अन्तर्गत बहदुरी बाजार में स्थित जेपी मिष्ठान एण्ड बेकर्स पर 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर ध्वजारोहण का भव्य आयोजन हुआ. पूरा परिसर  वन्दे मातरम और भारत माता कि जय के नारों से गूंज उठा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेवी अरविन्द राय ने ध्वजारोहण कर झण्डे को सलामी दी. 

उनके साथ मुख्य रूप से जगदीश सिंह, सचीन्द्र नाथ, डा०उत्तम कुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजू जयसवाल,महामंत्री बालमुकुंद जयसवाल, वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद शई, नन्दलाल, इश्तियाक उर्फ कछराहे नेता,उमाशंकर, पिन्टू, समाज सेवी दिवाकर चौधरी,धर्मेन्द्र वर्मा, समाज सेवी शाकिर अली उर्फ सेठ, बालाजी,असगर अली,बृजकिशोर, महेंद्र, रामदीन चौधरी, सुरेन्द्र नाथ, किताबुल्लाह खान,रामनरायन, बबलू वकील, महमूद आलम पत्रकार, हे०का०साहब यादव, इब्राहिम चौकीदार,बालकिशुन जयसवाल,   पवन दूबे, मनोज गुप्ता, जनार्दन उर्फ कोईल द्वारिका चौरसिया, शिवबली, शंकर प्रजापति, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:- महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.