गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

महराजगंज- निचलौल विकास खंड मे रविवार को गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय जामिया रजबिया आमीना खातून एजुकेशनल अकेडमी में प्रबंधक जोखू अली ने झंडारोहण किया. प्रधानाचार्या हाफिज मुहम्मद तसलीम ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदानों के फलस्वरुप प्राप्त गणतंत्र को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। छात्राओं ने मनमोहन संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में भाग लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इन दौरान प्रबंधक जौवाद अली, प्रधानाध्यापक हाफिज मोहम्मद तसलीम अजीजी,आफताब आलम, नूरजहां खातून,नुसारत फातिमा,अजुद्दीन खान,शाह आलम,जावेद खान आदि अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे. इसी क्रम में ग्राम सभा बडहरा चरगहा के ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा ने प्राथमिक विद्यालय,सचिवालय मे ध्वजारोहण किया 

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कमता पर ,पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान सालेहा बेगम, प्राथमिक विद्यालय नःछोरी पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वाहिद अली एडवोकेट द्वारा झंडा फहराया गया. ग्राम सभा बढ़या भोथीयाही मे प्राथमिक विद्यालय ग्राम प्रधान अध्या गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. इसी क्रम में ग्राम सभा संडा खुर्द प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सचिवालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया. इसी क्रम में ग्राम सभा गुरली रामगढ़वा में प्राथमिक विद्यालय, पर ग्राम प्रधान रामचंद्र ने ध्वजारोहण किया.

रिपोर्टर- अरुणेश कुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.