नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण का लगा कैम्प, निशुल्क वितरण हुआ दवा

महराजगंज : जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के शिकारगढ़, राजमन्दिर कला, खैराघाट, एकसड़वा आदि कुल 6 ग्राम सभा में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नमो गोरक्ष एवं अवध प्रान्त द्वारा चिकित्सा सेवा यात्रा में मेडिकल कॉलेज, एम्स गोरखपुर • के०जी० एम० यू० लखनऊ के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क दवाएं वितरित किया गया। इसमें डाॅ पियुष रंजन, डाॅ राघवेन्द्र प्रताप डाॅ प्रत्युष पाण्डेय, डाॅ प्रिया यादव, डाॅ विनीत वंशल, डाॅ निमिष, डाॅ कीर्ति पाण्डेय, डाॅ श्रेया राय, डाॅ अर्पिता तिवारी इत्यादि कुल 42 चिकित्सकों द्वारा कुल छ: स्थानो पर कि चिकित्सकीय, नागेन्द्र जीर जिला प्रचारक आरएसएस सूर्यवीर सिंह (खण्ड कार्यवाह) गिरिजेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, मनोज शुक्ला, मदनगोपाल अरविन्द राय, चन्द्रवीर सिंह इत्यादि लोग विशेष सहयोग में रहे।
रिपोर्टर : अंगद शर्मा
No Previous Comments found.