पीपीगंज ने महराजगंज को हराकर जीता फाइनल मुकाबला।

बृजमनगंज : बृजमनगंज क्षेत्र के रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज फुलमनहा के खेल मैदान में चल रहे स्व. देवी शंकर लाल श्रीवास्तव फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को महराजगंज और पीपीगंज के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें पीपीगंज ने महराजगंज को 5-2 से मैच जीत लिया। खेल शुरू हुआ उसके बाद हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक एक गोल मारे।हाफ टाइम के बाद पीपीगंज ने एक एक करके 4 गोल मारे वही महराजगंज की टीम ने एक भी गोल नहीं कर पाई।फाइनल मुकाबला को भगवानपुर पीपीगंज की टीम ने फाइनल मैच जीत लिया। समापन मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर बृजमनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने खिलाड़ियों को ट्राफी और पुरस्कार दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अशोक पटवा,जितेंद्र शर्मा,बबलू चौरसिया और इस मौके खेल आयोजक अभय पासवान, पूर्व प्रधान अमित पासवान, महेश शर्मा, राजेंद्र वर्मा, शहबान अली,शहाबुद्दीन, जुनेद अहमद,इकबाल अहमद,दारा चौहान,कलीम खान,फैज अहमद,साबिर अली,निखिल गौंड ,रवि चौरसिया ,आलोक पटवा,शनि ,संदीप ,रेहान,दिलदार सहित हजारों दर्शक मैदान के चारों ओर मौजूद रहे।
रिपोर्टर : इरफ़ान
No Previous Comments found.