रंग में पड़ा भंग,शादी के एक दिन पहले दुल्हा हुआ फरार

महराजगंज - कोल्हुई थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा हरैया पंडित निवासी मोहम्मद अशरफ का शादी नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था 23फरवरी को बारात जानी थी लड़की पक्ष के लोग बारातियों के स्वागत में जी जान से लगे हुए थे लेकिन होनी को कौन टाल सकता है शादी के एक दिन पहले ही दुल्हा फरार हो गया जैसे ही यह खबर लड़की पक्ष वालों को हुई तों हड़कंप मच गया यह सदमा लड़की और उसकी मां बर्दाश्त नहीं कर पाई दोनों की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में घर में आयें मेहमानों ने नौतनवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया दुल्हन और उसकी मां का ईलाज हो रहा है लड़की पक्ष के लोग आर्थिक रुप से कमजोर है वहीं दुल्हा के इस हरकत से शादी के रंग में भंग पड़ गया है वहीं यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है 


रिपोर्टर- महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.