पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज : पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए निचलौल के पत्रकारों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया। इस दौरान जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब इकाई निचलौल के अध्यक्ष विकास रौनियार की अध्यक्षता मे पत्रकारों ने तहसील परिसर में एकत्र होकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र गौतम को सौंप कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने तहसील के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर भ्रष्टाचार की खबरों को उजागर करने वाले सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या किए जाने को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया। और विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना की घोर निंदा की है। जिसको लेकर पत्रकार संगठनों में भारी रोष है। तहसील के सभी पत्रकारों ने संयुक्त रूप से तहसील के मुख्य गेट से एसडीएम कार्यालय तक पत्रकार एकता जिंदाबाद, पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे नारे लगाए। सीतापुर जिले के दैनिक जागरण समाचार पत्र के संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की भ्रष्टाचार की खबर छापने को लेकर बदमाशों द्वारा धमकियां मिल रही थी। आखिरकार बदमाशों ने उनको गोली मार कर हत्या कर दी। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकार संगठनों में भारी नाराजगी है। वही पत्रकारों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं सख्त से सख्त सजा की मांग की है। स्वजनों को पचास लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से कानून बनाने की मांग की है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष विकास रौनियार, उपाध्यक्ष गोविंद साहनी, मंत्री इजहार सिद्दीकी, संगठन मंत्री स्तुत पाठक,कोषाध्यक्ष हैदर अली, प्रदीप कुमार गौड़, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रदीप पांडेय ,इनामुल्लाह सिद्दीकी, देवेंद्र भारती, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार पांडेय, जितेंद्र त्रिपाठी, लाल सिंह यादव, मनीष कन्नौजिया, राजकुमार गुप्ता, आशुतोष रौनियार , धर्मेद्र गुप्ता, शांतम जायसवाल ,रविश त्रिपाठी सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.