कोल्हुई तिराहे पर पुलिस बूथ का हुआ शिलान्यास, व्यापारियों में हर्ष

महराजगंज : विगत दिनों व्यापार मंडल के लोगो ने एसपी सोमेंद्र मीणा को ज्ञापन देकर कोल्हुई तिराहे पर पुलिस बूथ निर्माण कराने की मांग की थी। जिसके अड़तालिश घंटे के अंदर एसपी मौके पर पहुँच कर जगह का सीमांकन कर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से बूथ बनवाने के लिए आदेश दे दिया। इसी क्रम में रविवार को एसपी के निर्देश पर कोल्हुई कस्बे के मेन तिराहे पर पुलिस बूथ का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने पूरी विधि विधान के साथ पीडब्लूडी परिसर में पिकेट निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया।पिकेट निर्माण होने से कस्बे के साथ साथ हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर भी पुलिस अच्छे से निगरानी कर पायेगी। साथ ही सड़क दुर्घटना व चोरी जैसे अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। शिलान्यास में पहुँचे थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियो के निर्देश पर पिकेट निर्माण का शिलान्यास हुआ है।तिराहे पर पिकेट बनने से सुरक्षा के साथ साथ संदिग्ध गतिविधियो पर लगाम लगाने में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राहुल यादव,ग्राम प्राधन रामकेश प्रजापति, युवा अध्यक्ष देव अग्रहरी, उपाध्यक्ष अभिषेक रौनियार, वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र शाही, अकबाल अहमद,डब्लू सिंह,पशुपतिनाथ मद्धेसिया ,दीनदयाल चौबे,बृजेश जयसवाल, दुर्गेश मिश्रा,गणेश कसौधन,इमरान खान,गंगा चौरसिया,गुड्डू शुक्ला,विनोद मद्धेसिया,अभिषेक रौनियार ,मनोज संगीत दर्जनों व्यापारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : महमूद आलम
No Previous Comments found.