कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया

महराजगंज : महराजगंज बृजमनगंज ब्लॉक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा में 22 अप्रैल को "विश्व पृथ्वी दिवस" के रूप में बड़े ही धूमधाम के साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा मनाया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी डा० रमेश कुमार यादव 'अहान' ने पृथ्वी दिवस पर बच्चों व विद्यालय स्टॉफ के साथ मिलकर मीठा नीम और सफेद बोगनबेलिया के दो पौधों का रोपण कियाl इस अवसर पर विद्यालय में चित्र चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l छात्र पंकज, संजय, और मनीष ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया l आज के परिवेश पर आधारित मॉडल की सभी शिक्षकों ने प्रसंशा किया एवं शुभकामनाएं भी दी l इको क्लब शिक्षक डा० रमेश ने धरती को संरक्षित करने के लिए पौधों को रोपण करने, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने, जल और ऊर्जा संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक किया l विज्ञान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने भी वन है तो कल की बात बच्चों को बताई l शिक्षक बासदेव प्रसाद, चंद्र प्रकाश मिश्रा, चंद्र प्रकाश, अभिषेक सिंह, राजकमल गौतम सहित पूरा विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र अभिनेश,रामपाल ,धर्मवीर रितेश गुप्ता, देव,अनन्या, रोशनी आदि ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l
रिपोर्टर : महमूद आलम
No Previous Comments found.