पराली जलाते समय लगी आग झोंपड़ी जलकर राख

महाराजगंज : सिसवा नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 16 सरदार पटेले नगर सबया उत्तर टोला में बीते गुरुवार की रात को पराली जलाते समय झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक भैंस झुलस कर जख्मी हो गई तथा उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड का ही एक व्यक्ति आबादी के समीप स्थित अपने खेत में पराली जला रहा था। इसी बीच आग विकराल रूप धारण कर लिया और पास में स्थित रामचंद्र चौहान की झोपड़ी में पकड़ लिया देखते ही देखते झोपड़ी व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया तथा झोपड़ी में बांधी गई भैंस झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन मौके पर कोई टैंकर उपलब्ध नहीं था, बाद में फायर कर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाई।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.