आई०एफ०एस० में चयनित जावेद अहमद खान के माता-पिता को आलमाइटी के प्रबंधक ने किया सम्मानित

महाराजगंज : आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज के छात्र रहे जावेद अहमद खान के माता-पिता को विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जावेद अहमद खान का चयन भारतीय वन सेवा (आई०एफ०एस०) में  हुआ है। यूपी०एस०सी० द्वारा जारी परिणाम में जावेद ने 36 वीं रैंक हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ग्रामसभा मटिहनवां टोला बड़िहारी निवासी जावेद अहमद खान पुत्र जमाल अहमद खान का चयन आई०एफ०एस० 2024 में हुआ है। इनके पिता ग्रामसभा मटिहनवां के पूर्व प्रधान तथा माता गृहिणी है।जावेद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज से प्राप्त की।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,भाई-बहनों तथा अपने गुरूजनों को दिया।वर्तमान समय में जावेद राजस्थान की एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही उसके मन में कुछ करने की इच्छा जागृत हुई। विद्यालय की प्रात: की प्रार्थना सभा में गुरूजनों द्वारा प्रतिदिन दिये जाने वाले मोटिवेशन ने इस इच्छा को सही दिशा प्रदान की। फलस्वरूप उसने प्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करने का निर्णय लिया।अपने अनुजों को उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि उनका कोई भी सोशल मीडिया एकाउन्ट नही है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने कहा ग्रामीण परिवेश के छात्र का देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक पद पर पहुँचना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।जावेद शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है।आई०आई०टी०में चयनित होने के बाद उसने खुद को रोका नही और आज परिणाम सामने है। उन्होंने कहा कि अब जावेद  की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गयी है। मेरी हार्दिक शुभकामना है कि मेरा यह शिष्य एक सफल प्रशासक और एक अच्छा इंसान बनकर समाज व देश की सेवा करे।परमपिता परमेश्वर इन्हें चिरंजीवी और दीर्घायु करें। इस अवसर पर आलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ईश्वरचन्द चौरसिया, आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज के इंचार्ज दुर्गेश यादव,बिल्डिंग इंचार्ज अंगद प्रसाद, कोआर्डिनेटर शबी अहमद,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,गणित के प्रवक्ता मकबूल अहमद लारी तथा रसायन विज्ञान के प्रवक्ता मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.