निर्माणाधीन विद्यालय भवन का बीएसए ने किया निरिक्षण,मिली अनियमितता

महाराजगंज : सिसवा नगर पालिका परिषद चौधरी चरण सिंह वार्ड के मंशाछापर मे पीएम श्री विद्यालय मे 17 लाख रुपये की लागत से निर्माण रहे दो मंजिला भवन मे मानक के विपरीत कार्य के आरोप का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया और पी डब्ल्यू डी की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर टीएसी जांच कराये जाने का निर्देश दिया।
नगर के चौधरी चरण सिंह वार्ड मंशाछापर के सभासद रघुबर यादव ने उच्चाधिकारियो को पत्र देकर शिकायत किया था कि पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय मे 17 लाख रुपय की लागत से दो मंजिला भवन के निमार्ण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है।इस निर्माण के लिये 60% धन भी मुहैया कराया जा चूका है।जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने मौका मुआयना कर तकनीकी टीम से जांच कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा।जिसकी जांच जिला समन्वयक निर्माण बिरेन्द्र सिंह ने विद्यालय पहुंचकर शिकायती विदुओं की जांच की जिसमे सरिया और सीढ़ी निर्माण मानक के विपरीत पाया। उन्होंने इन कार्यो को सुधार कराने का निर्देश दिया।शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि छत की सरिया में सुधार कर दिया गया है,सफेद बालू सहित अन्य शिकायतों का पीडब्ल्यूडी के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.