कच्ची शराब के खिलाफ कोल्हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

महराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा मैनहवाॅं टोला इन्नर जोत और अमवां में कच्ची शराब के खिलाफ कोल्हुई थाना थानाप्रभारी आशीष सिंह द्वारा टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की गई है प्रकाश में आया है की इस छापेमारी में कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया कोल्हुई पुलिस की इस छापेमारी में इन्नर जोत और अमवां में कई कुंटल लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया कच्ची शराब के खिलाफ इस छापेमारी में उपनिरीक्षक शहनाज़ अहमद, उपनिरीक्षकआदर्श विश्वकर्मा, महिला उपनिरीक्षक रियाशू यादव,हे०का०प्रदुमन,का०प्रमोद यादव, महिला का०आकांक्षा सिंह आदि रहे उपस्थित।

रिपोर्टर : महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.