बृजमनगंज के शिक्षक को जयपुर में किया गया सम्मानित

महाराजगंज : भव्या फाउंडेशन, जयपुर द्वारा आयोजित वैश्विक सम्मेलन एवं भारत श्री सम्मान 2025 का आयोजन ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर में 1 जून 2025 को आयोजित किया गया जिसमें भारत के अलावा पंद्रह देशों के शिक्षाविद, समाजसेवी, अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात के वरिष्ठ समाजसेवी और उद्यमी महेश भाई सवाणी, विशिष्ट अतिथि जयपुर के समाजसेवी और उद्यमी अतुल कुमार शर्मा तथा अति विशिष्ट अतिथि वी बी वेंकटेश, मस्कट, ओमान रहे। इस कार्यक्रम में महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय पिपरा बाजार के शिक्षक रामाश्रय भारती को सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन अनाथ, विशिष्ट आवश्यकता तथा आटिज्म वारियर्स कल्याण व उनके शिक्षा हेतु कार्य करती हैl यह सम्मान पाने पर बीइओ बृजमनगंज अगनित कुमार, नागेंद्र कुमार चौरसिया प्रधनाध्यापक मोहनगढ़, डा० रमेश कुमार यादव, चंदन द्विवेदी, अलाउद्दीन खान, मनोज कुमार राय, उपेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने बधाई दी l

रिपोर्टर : महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.