फ़र्जी तरीके से फसाने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज : महराजगंज जनपद के फरेन्दा थाना में मयक प्रियदर्शी निवासी फरेन्दा बुजुर्ग ने एक व्यक्ति के गिलाफ फ़र्जी तरीके से फसाने का आरोप लगाया है । वही पुरी मामले की जांच पुलिस कर रही है। वही मयंक ने अपने दिये हुए तहरीर में बताया की नेपाल बनगई निवासी पन्ना और विनोद कुमार श्रीवास्तव उर्फ पन्ना और संगीता मेरे नाम और मोबाइल नंबर का गलत उपयोग अपने जानने वाले प्रकाशकांत सिलवाल से करवाए। मेरे खाते में सिलवाल थोड़ा थोड़ा कर के लगभग साढे तीन लाख रुपया ट्रांस्फर किये।
जोकि तुरनत विनोद कुमार श्रीवास्तव उर्फ पन्ना और संगीता श्रीवास्तव ले लिए और परकाश कांत सिलवाल फर्जी तरीके से अपने गाड़ी गायब करा दिए गाड़ी नंबर एचआर 98 पि 9690 जो कि सितम्बर 2024 पहले सप्ताह में नेपाल अपने घर पर मुकेश फोर्टिस नाम के ड्राइवर से माँग लिए और उत्तर प्रदेश पुलिस इंशोरेंस कंपनी, मारुती सुजुकी कंपनी को धोखा दिए और परकाश कांत सिलवाल ने फर्जी तरीके से पुलिस कप्तान महाराज गंज को फर्जी तहरीर दिए कि मेरी गाड़ी गायब हो आईजीआरएस नंबर 40018725003624 है को कि निराधार है प्रकाश कांत सिलवाल जिसकी नागरिकता नेपाल कि है और वो व्यक्ति फर्जी तरीके से भारत का आधार कार्ड पैन कार्ड और संगीता श्रीवास्तव भी आधार कार्ड और भारतीय पैन कॉर्ड बनवा लिए है जिससे भारतीय नागरिको को ठगने का प्रयास करते रहते है जिसमे मेरे नंबर 8931980928 का दुरुपयोग किये और जब हमको मामले का पता चला कि ये लोग फर्जी फिर किये है तो हम इनसे बोले कि हम पुलिस को सारी सच्चाई बता देंगे तो ये लोग फिर से हमसे साढ़े तीन लाख रुपया कि मांग करने लगे मेरे गांव फरेंदा बुजुर्ग में जाकर गांव वाले से मेरी बेइज्जती कराये और मुझे जान से मरने कि धमकी देर रहे है और मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे है और पुरे परिवार को जान से मरने कि धमकी दे रहे। मैं इन लोगों के द्वारा आहत होकर सुसाइट करना पड़ा तो इसके जिम्मेदार विनोद श्रीवासतव संगीता श्रीवासतव परकास कांत सिलवाल निवासी नेपाल होंगे अगर मेरे साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसके भी जिम्मेदार यहि लोग होंगे। वही इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्टर : श्रवण यादव
No Previous Comments found.